बड़कागांव : बड़कागांव थाना स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में 80 विद्यार्थियों का आठ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आगरा का ताजमहल, मथुरा का कृष्ण भगवान का जन्म स्थान, वृंदावन का प्रेम मंदिर, बांके बिहारी पगला मंदिर, दिल्ली का लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लोटस टेंपल, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, राजघाट, इंदिरा गांधी मेमोरियल, इस्कॉन मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, संसद भवन, शहीद स्मारक, सुप्रीम कोर्ट, लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर,भूल भुलैया, अयोध्या में राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी सरयू का स्नान घाट, बनारस का बीएचयू और काशी घाट, कासीनाथ मंदिर,इत्यादि धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करके बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने विभिन्न स्थलों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए शैक्षणिक भ्रमण के विशेषताओं को बताए कहा की अगर दुनिया की वास्तविकता को जानना है तो आपको शैक्षणिक भ्रमण करना बहुत जरूरी है। जिसको देखकर अपने जीवन में और कुछ अच्छा करने का संकल्प लेते हैं। निदेशक कुलदीप कुमार ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी भारत के भौगोलिक स्थितियों को समझते हैं। एसएसटी की टीचर मोहम्मद अजमतउल्लाह ने कहा कि यह शैक्षणिक प्रमाण वास्तव में बच्चों को एनर्जी प्रदान करेगा। कोई चीज़ को सीखने में मदद मिलेगा साइंस के शिक्षक विकास कुमार ने कहा कि पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा स्कूल की शिक्षिका मंजू कुमारी, सृष्टि कुमारी ने बच्चों को जगह-जगह पर निर्देशित करने में काफी सहयोग किए।