TatiJhariya News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में बजते देशभक्ति गीत, जगह-जगह फहराते तिरंगे और स्कूली बच्चों की रंग-बिरंगी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ माहौल देशभक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया। सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, चौक-चौराहे, सरकारी व निजी कार्यालयों में तिरंगा झंडा शान से फहराया गया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख संतोष मंडल, थाना परिसर में प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, टाटीझरिया संकुल संगठन कार्यालय में बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, बिरहोर टोला में शुकर बिरहोर, बीआरसी में बीडीओ, पंचायत भवन टाटीझरिया में मुखिया सुरेश यादव, झरपो पंचायत भवन में मुखिया शिबू सोनी, खैरा पंचायत भवन में मुखिया कुमारी माधुरी, डुमर पंचायत भवन में मुखिया ममता देवी, भराजो पंचायत भवन में मुखिया स्वस्तिका कुमारी, एडिसन पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल सुधा कुमारी,डीएवी सैनफोर्ड पब्लिक स्कुल टाटीझरिया में प्रमुख संतोष मंडल, शिशु विकास विद्यालय झरपो में व्यवस्थापक ज्योतिष पंडा, मध्य विद्यालय झरपो, विवेकानंद सैंट्रल स्कुल झरपो विजय कुमार, आर्यन डीएवी स्कूल झरपो सुधीर कुमार , रामानुज डिग्री कोलेज में चुरामन प्रसाद,लर्निंग विद्यालय भराजो में पंकज कुमार,मध्य विद्यालय अमनारी में छोटन रवि, सरस्वती विद्या मंदिर बेडमका में गोविंद प्रसाद,ग्लोबल पब्लिक स्कूल बेडम में रोहित मेहता,विवेकानंद विद्या मंदिर धरमपुर, नेशनल पब्लिक स्कुल टाटीझरिया, इंटरनेशनल पब्लिक स्कुल अमनारी, मां सति आरोग्य हॉस्पीटल टाटीझरिया में झंडोत्तोलन किया. इसके अलावे धरमपुर, बेडम, मायापुर, मूरकी, डुमर, झरपो आदि विद्यालयों में विद्यार्थियों ने आकर्षक व मनमोहक नृत्य, गीत-संगीत, झांकी प्रस्तुत किया।