Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Bishnugarh News: ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Bishnugarh News: बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में बड़े हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार महतो एवं संस्थान के निदेशक झंडा फहराने के तत्पश्चात संस्थान के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र एवं छात्रों झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गया। संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार महतो ने अपने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि नियम एवं कानून देश के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना देश के उन्नति करना असंभव है।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार ने किया। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से वर्णन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत गणराज्य का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इंडोनेशियन राष्ट्रपति प्रभावों सुवियंतो 2025 गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक ड्रामा इत्यादि प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक सुनील कुमार, शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार महतो, अजय कुमार, प्रेमचंद कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो इत्यादि के अलावा ग्यारहवीं, बारहवीं एवं जीईईएस रेसिडेंशियल छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular