Friday, January 17, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: बेडमक्का में युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता...

TatiJhariya News: बेडमक्का में युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना होलंग

TatiJhariya News: युवा क्लब बेडमक्का द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। फाइनल मुकाबला होलंग बनाम बेडमक्का टीम के बीच खेला गया। बेडमक्का की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 83 रन बनाया। वहीं होलंग की टीम 7.1 ओवर में 84 रन बनाकर विजयी हुई।

टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 24 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष धानेश्वर कुमार, पिंटू कुमार, विकास कुमार, अर्जुन कुमार, सूरज कुमार, विकास, अर्जुन, सूरज, दीपक, राजकुमार, जयनंदन, सुरेंद्र, प्रकाश, मनोज, विक्रम, सचिन, बबलू, डब्ल्यू, लुटन राजकुमार, पूरण महतो, केदार महतो, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, बिनोद महतो आदि ग्रामीण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular