Barkagaon News: बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा दर्जनों बाइक चालकों का लाइसेंस हेलमेट आवश्यक चीजों की जांच की। बड़कागांव काली मंदिर के पास एवं एनटीपीसी बिजली सबस्टेशन 14 माइल के पास बाइक चेकिंग एवं हेलमेट वितरण किया गया।
पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट के 30 बाइक चालकों की रिपोर्ट हजारीबाग भेजी गई है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट दिया गया। बाइक चेकिंग हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल एस आई इंद्रजीत कुमार के अलावा कंपनी के लोग उपस्थित थे।