Monday, March 10, 2025
HomeBusinessTatiJhariya News: अधिग्रहित होने वाले भूमि को लेकर हटवे में हुआ ग्राम...

TatiJhariya News: अधिग्रहित होने वाले भूमि को लेकर हटवे में हुआ ग्राम सभा

TatiJhariya News: प्रखंड के डहरभंगा पंचायत अंतर्गत हटवे में शुक्रवार को मुखिया रेखा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा की. यह बैठक अपर समाहर्ता व टाटीझरिया अंचल अधिकारी के आदेश पर एनएच- 522 हजारीबाग – बगोदर फोरलेन सड़क चौडीकरण हेतू मौजा पंडरा, हटवे, ऐंटा, एवं गोधिया में अधिग्रहित होने वाली गैरमजुरूआ जंगल भूमि का (एफ आर ए – 1) एवं अनापति पत्र की मांग पर रखा गया था.

इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रमेश्वर प्रसाद यादव, बबली यादव, कौलेश्वर यादव, मनोज यादव, संदीप कुमार, राजाराम यादव, शोभी यादव, महादेव यादव, सुर्दशन सिंह, अजय कुमार महतो, डेगलाल कुमार, दिलीप कुमार पटेल, नरेश यादव, बिशुन महतो, महेन्द्र रविदास, हिरामन यादव, उमंग यादव समेत अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular