Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: शिशु विकास झरपो के बच्चों ने वनभोज के साथ किया...

TatiJhariya News: शिशु विकास झरपो के बच्चों ने वनभोज के साथ किया शैक्षणिक भ्रमण

TatiJhariya News: झरपो शिशु विकास विद्यालय के बच्चों ने शनिवार को सिवाने नदी के पास भोला बाबा मंदिर में वनभोज सह शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रकृति के विभिन्न पहलुओं जैसे नदी, जंगल, और पेड़-पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

2024 में विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों ने विदाई से पहले इस मौके का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में बच्चों ने हंसी-मजाक और खेलकूद में हिस्सा लेकर अपनी विदाई को यादगार बना दिया।

विद्यालय के निदेशक ज्योतिष पंडा ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के जीवन में उमंग और खुशी लाती हैं और उनके अध्ययन में रुचि बनाए रखने में सहायक होती हैं। उन्होंने बताया कि साल में एक बार ऐसे वनभोज का आयोजन जरूरी है ताकि बच्चों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर मिले।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और छात्र:
इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यानंद पांडेय, शिक्षक प्रमोद पांडेय, सुरेश मिश्रा, रोहित कुमार, गीता देवी, अर्चना देवी, राजू साव और पिंटू साव उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं में प्रेरणा कुमारी, आरूषि कुमारी, मनीषा कुमारी, पारूल प्रिया, अनीषा कुमारी, सिंधु कुमारी, रानी कुमारी, सोनपरी, सुप्रिया, अन्नु, रिया, सोनी, लक्ष्मी, परी, रौनक, आयुष, अंकित, अनुराग आर्यन, अमित, अमन, अनंत सहित अन्य बच्चे भी शामिल हुए।

कार्यक्रम ने बच्चों को प्रकृति से जोड़ने और शिक्षा के साथ मनोरंजन का अद्भुत अनुभव प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular