TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता हज़ारीबाग के पहल पर विभाग के इंजीनियरों द्वारा गरीबों के बीच लगभग 125 गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बता दे कि बिजली विभाग हजारीबाग द्वारा सिझूआ बिहोर टोला खम्भावा टाटीझरिया बिरहोर टोला जरगा बिहोर टोला में शुक्रवार को [बिजली बिभाग हजारीबाग के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 125 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए।
विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे विभाग द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उनकी जिंदगी में थोड़ी सी राहत और सुविधा प्रदान करेगा।”
कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों श्री अंगेश कुमार, श्री अमित भगत, श्री अरविन्द कुमार, श्री आर पी सिंह, श्री कृष्ण देव प्रजापति, श्री अभिषेक आनंद और कर्मचारी शंकर भोला रुपेश वाशीम, संस्कृति कार्य संचालन के निर्देशक श्री अशोक कुमार सिन्हा ने भाग लिया और कंबल वितरण में मदद की।