Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsTatiJhariya News: बरकट्ठा विधायक का झरपो में निकला विजय जुलूस, कहा- उम्मीदों...

TatiJhariya News: बरकट्ठा विधायक का झरपो में निकला विजय जुलूस, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

TatiJhariya News: विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा विस सीट पर मिली शानदार जीत पर शुक्रवार को विधायक अमित कुमार यादव का झरपो में सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अभिवादन सह विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस चौरंगी मोड से शुरू होकर दक्षिण टोला झरपो चौक पर समाप्त हुआ। विजय जुलूस में कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियां की। विधायक ने लोगों को जीत की बधाईयां दी। विधायक ने जुलूस में पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया। कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें सेवा करने का अवसर दिया है, उसपर वह खरा उतरेंगे।

मौके पर प्रमुख संतोष मंडल, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, एमके पाठक, दशरथ नारायण सिंह, रामप्रसाद कुशवाहा, अजय कुमार, रिंकू वर्मा, ज्योतिष पंडा, महेश अग्रवाल, बसंत सिंह, सुरेंद्र राणा, राजेंद्र कुमार, किशोरी ठाकुर, दिलीप शर्मा, रामलखन पांडेय, बासुदेव प्रसाद, बद्री भुइयां, मिथिलेश कुमार, सुरेश प्रसाद, राजकुमार सिंह, चिंतामणि प्रसाद, मुकुंद देव, संतोष कुमार, कौलेश्वर मिश्रा, सुनील कुमार, बद्री साव, जीतन साव, शंकर वर्मा, शंभू प्रसाद, प्रभु प्रसाद, सानू पंडा,सुरेश मिश्रा,प्रेम कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular