TatiJhariya News : थानांतर्गत टाटीझरिया चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने बेड़म गांव निवासी 7 वर्षीय बच्ची नित्या कुमारी ,पिता शंकर महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। टाटीझरिया में प्राथमिक ईलाज के बाद बच्ची को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बच्ची के माता पिता कुछ दिनों से टाटीझरिया में ही रह रहा है।
बच्ची के माता – पिता बैंक गए हुए थे,वहां से निकलते ही बच्ची दौड़कर सड़क पर करने लगी। उसी बीच बगोदर की ओर से आ रही ब्रेज़ा कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया ।कार दुर्घटना के बाद वहां से भागने में सफल हो गई। बच्ची को सड़क पर तड़पता देख उसकी मां उसे गोद में उठा ईलाज के लिए दौड़ पड़ी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सक्रिय हो गई,तब तक कार भाग गई। प्राथामिक ईलाज के बाद पुलिस ने अपनी गाडी से ईलाज के लिए हजारीबाग भेजा।