TatiJhariya News: प्रखंड क्षेत्र के छोटका कोल्हू में एक पखवारे से बिजली ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से बिजली बाधित हो गई थी। बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान थे। ग्रामीणों ने पांच दिन पूर्व इसकी सूचना प्रमुख को दी गई। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से ग्रामीणों को 100 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया।
शनिवार को प्रमुख संतोष मंडल, मिथिलेश पाठक, राजू यादव, मुकेश मंडल ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। नया बिजली ट्रांसफार्मर लगने से यहां के ग्रामीणो में खुशी है। मौके पर लालचंद प्रसाद, विजय पांडेय, रवि प्रसाद, सुरेश मंडल, अशोक प्रसाद, डिलेश्वर साव, सुनिल साव, छोटन प्रसाद, अजीत प्रसाद, सुनिल कुमार, राहुल कुमार, रवि साव, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुजित कुमार, टेकलाल प्रसाद, सचिन कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।