Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsRanchi: कांग्रेस नेता अरुण साहू ने पेयजल मंत्री से बरही की पानी...

Ranchi: कांग्रेस नेता अरुण साहू ने पेयजल मंत्री से बरही की पानी समस्या पर चर्चा की

Ranchi: बरही में स्वच्छ पेयजल समस्या वाले वादे को लेकर झारखंड सरकार के पेयजल, मद्य विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से विभागीय कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू मिले। साथ में जिला ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता अरुण साहू ने विभागीय मंत्री से बरही के लोगों के लिए पीने के पानी के समस्या से रूबरू कराते हुए कहा कि वर्षों से संवेदक के द्वारा कार्य बाधित है, जिसके कारण बरही के लोगों को स्वच्छ साफ पानी कई वर्षों से नहीं मिल पा रहा है। जिससे बरही के लोग बोतल के पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हैं। गर्मी के दिनों में बरही के आमजनो के बीच पानी के लिए हाहाकार मची रहती हैं। इन सभी मुद्दो पर वार्तालाप करते हुए बरही के लोगों को जल्द पानी देने के लिए आग्रह किया।

इस बाबत पेयजल मंत्री योगेंद्र महतो ने आश्वासन देते हुवे कहा कि बहुत जल्द बरही के लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। जिला पेयजल अधिकारी और संवेदक से वार्तालाप कर तुरंत कार्य को प्रारम्भ किया जायेगा। दूसरी ओर सभी कार्यों का गठित टीम से गहन जांच की भी बात कही। ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद के समक्ष बरही चौपारण में संचालित नल जल योजना में कार्य कर रहें एचईपीसी लिमिटेड एवम् हर्ष एंटरप्राइज की शिकायत किया। उन्होंने बताया कि कंपनी मनमानी तरीके से नियम संगत कार्य नहीं किया जा रहा हैं। मैटेरियल गुणवत्ता की किसी तरह की खयाल नहीं जा रहा है।

कंपनी के अधिकारी विभागीय अधिकारी से मिलकर कागजी प्रक्रिया पर सिर्फ मजबूत दिखा रहा है। कंपनी में कार्य मजदूरों को सेफ्टी और सही मजदूरी भी नहीं दी रही हैं कार्य में स्थानीय लोग को प्राथमिकता भी नहीं दी जा रही है, मंत्री से आग्रह कर जांच उपरांत नियम संगत कारवाई की मांग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular