Monday, March 10, 2025
HomeEntertainmentPatna News: फिल्म “घर का बंटवारा” की शूटिंग, गौरव झा और संजना...

Patna News: फिल्म “घर का बंटवारा” की शूटिंग, गौरव झा और संजना पांडेय मुख्य भूमिका में

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों भोजपुरी फिल्म “घर का बंटवारा” की शूटिंग जोरों पर चल रही है। फिल्म के निर्माता संजय पांडेय और निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। फिल्म का मुहूर्त धूमधाम से किया गया और इसकी कहानी एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दर्शकों को परिवार और रिश्तों के ताने-बाने से जोड़ने का काम करेगी।

फिल्म में गौरव झा और संजना पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा सुजान सिंह, कहना सिंह, साहिल खान, रोहित सिंह मथरू, सारधा नाभि, कंचन मिश्रा, सुबोध सेठ, काजल निषाद और चाहत भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म की कहानी प्राण नाथ ने लिखी है और इसके संगीतकार साजन मिश्रा हैं। वहीं, पीआरओ की जिम्मेदारी रंजन सिन्हा संभाल रहे हैं।

निर्माता संजय पांडेय ने फिल्म को लेकर कहा कि, “हमारी फिल्म परिवारिक मूल्यों और भावनाओं को दर्शाने वाली है। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी और उन्हें अपने परिवार की अहमियत का एहसास कराएगी।”

अभिनेता गौरव झा ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि, “घर का बंटवारा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है। इसमें पारिवारिक रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह कहानी बेहद पसंद आएगी।”

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से बिहार में की जा रही है, जिससे बिहार के मनोरंजन उद्योग को और मजबूती मिलेगी। इस फिल्म का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार होने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular