Mayurhand News: दिसंबर माह खत्म होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड काफी बढ़ गयी है. पिछले दो-तीन दिनों से हवा चलने के साथ ठंड व कनकनी बढ़ गयी है. ठंड से लोग परेशान हैं. बढ़ती हुई ठंड से बच्चे, बुजुर्ग व दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर काफी परेशान हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए इनदिनों गर्म कपड़े की मांग बढ़ गयी है.
कपड़ा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. ठंड से बचने के लिये जगह-जगह लोग आलाव तापते नजर आ रहें हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रसाशन से क्षेत्र के चौक-चौराहे पर नियमित आलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सकें.