Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsChalkusha News: वन भूमि पर धड़ल्ले से हो रहा है मनरेगा योजना...

Chalkusha News: वन भूमि पर धड़ल्ले से हो रहा है मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी एवं डोभा का निर्माण

Chalkusha News: चलकुशा प्रखंड के ग्राम बरियौन में वन विभाग की भूमि के खाता संख्या 41 प्लाॅट 685 पर प्रियंका देवी पति निरज सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह, अमित कुमार सिंह पिता सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा धड़ल्ले से मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी निर्माण कराया गया है। एवं उसी जमीन पर अजय सिंह पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह के द्वारा दो- दो डोभा का भी निर्माण कार्य किया गया है जब कि वह जमीन सर्वे खतियान एवं सन् 1911के नक्शा में भी वन भूमि दर्ज है।

वहीं ग्रामीण का कहना है कि योजना में जो भूमि प्रतिवेदन लगाई गई है वह अंचल कार्यालय के पंजी 2 में छेड़छाड़ कर दर्ज कराई गई है। क्यों कि पंजी 2 में गुलाबी देवी के नाम पर 7 एकड 2 डिसमिल जमीन दर्ज तो है जिसका ज्ञांपन संख्या 525 दिनांक 26 अक्टूबर 2009 विवाद वाद 09/09-10 है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ज्ञापन संख्या 525 प्रत्र का पता यह नहीं चल पा रहा है कि यह पत्रांक 525 किन पदाधिकारी के आदेश पर तैयार कर पंजी 2 में गुलाबी देवी पति कैलाश सिंह के नाम पर दर्ज किया गया। एवं किन किन दस्तावेज के आधार पर दर्ज किया गया। ग्रामीण बतला रहे हैं कि गुलाबी देवी के नाम पर प्रथम रशीद 13 एकड 50 डिसमिल जमीन कि निर्गत किया गया है और वर्तमान के पंजी 2 में गुलाबी देवी पति कैलाश सिंह के नाम पर 7 एकड 2 डिसमिल जमीन दर्ज है। वहीं ग्रामीण के द्वारा कई बार चलकुशा अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सुचना अधिकार के तहत मांग करते हुए जानना चाहे कि 13 एकड 50 डिसमिल जमीन दर्ज था लेकिन किस कारण से घट कर 7 एकड 2 डिसमिल जमीन बच रहा है। लेकिन ना तो अंचल के द्वारा ओर ना अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीण के सुचना उपलब्ध कराई गई। जिससे लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular