Live Palamu: टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी समाज के द्वारा अमनारी– टाटीझरिया रोड में स्थित बागेश्वरी मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगहन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को 23 वां वार्षिक पुजा का आयोजन किया गया । सुबह को रामचंद्र पांडेय के द्रवारा विधी – विधान से पुजा किया गया उसके बलि किया गया। पुजा के बाद खिचडी का भोग बनाकर चढाया गया और प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
पंडित रामचंद्र पांडेय,सुरेश पांडेय,रंजीत पांडेय ने बताया कि यहां पुजा करने से भक्तों का मनोकामना पुरा होता है। भक्त अपने बच्चों का मुंडन भी कराता है। प्रत्येक वर्ष धुमधाम से पुजा किया जाता है। पुजा अर्चना में गांव के लोगों ने सहयोग किया। पुजा में उपेंद्र पांडेय, कैलाशपति सिंह,महेश अग्रवाल, राधे प्रसाद,अजीत प्रसाद,सुरेश राम समेत अन्य शामिल हुआ।