- चार को एन डी पी एस एक्ट के मामले में भेजा जेल
- बेंगोकला मुखिया प्रतिनिधि खुद ट्रेक्टर से नष्ट कर रहे हैं पोस्ता की फसल
- खुद नष्ट करें पोस्ता की फसल नहीं तो पुलिस करेगी मुकदमा दर्ज:-थाना प्रभारी
Kanhachatti News: राजपुर पुलिस ने पोस्ता की खेती करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ता की खेती करने वाले चार नामजद अभियुक्तो को गुरुवार की रात्रि गिरफ्तार की।राजपुर थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वाले चार अभियुक्तों को बेंगोकला पंचायत के चौरटांड़ एवं कोल्हैया पंचायत के रमखेता गांव से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को एन डी पी एस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत राजपुर थाना कांड संख्या 86/2024 के तहत मामला दर्ज था जिसके आलोक में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चौरटांड़ से सीताराम सिंह एवं मनोज सिंह तथा रमखेता गांव से उमेश सिंह भोक्ता एवं चन्द्रदेव सिंह का नाम शामिल है।चारो को शुक्रवार को चतरा मंडल कारा भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि जो भी पोस्ता की खेति किये हैं वे खुद नष्ट करें अन्यथा यदि पुलिस नष्ट करेगी तो गांव के कई लोग जो खेती कार्य मे शामिल हैं उन पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इस वर्ष अफीम को फलने फूलने नहीं देंगे।इधर राजपुर थाना प्रभारी के कार्रवाई के बाद बेंगोकला मुखिया प्रतिनिधि ने अपने गांव के कई एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को ट्रेक्टर लगवाकर पोस्ता नष्ट किया।प्रतिनिधि ने कहा का पंचायत अब पोस्ता से नहीं बदनाम होगा।पंचायत में अब तेलहन और दलहन के खेती के नाम से जाना जाएगा।प्रतिनिधि ने आगे कहा कि अब कि बेंगोकला के किसान अब किसी के बहकावे में न आएंगे।इधर पुलिस द्वार चार लोगों के गिरफ्तारी के बाद अफीम की खेती करने वालों हड़कम्प मच गया है।मौके पर सन्दीप वर्मा,दिनेश पांडेय,सुरेन्द्र चातर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पोस्ता की खेती करने के चार आरोपी को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में प्रशासन के मना करने के बाद भी लगाया था पोस्ता