Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News : पत्रकार ने बिरहोर परिजनों संग मनाया अपना जन्म दिन

Kanhachatti News : पत्रकार ने बिरहोर परिजनों संग मनाया अपना जन्म दिन

  • बिरहोर परिवारों के साथ काटा जन्म दिन का केक,बांटी मिठाईयां

Kanhachatti News : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रातः आवाज दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह ने अपना जन्म दिन प्रखंड के बक्चुम्बा पंचायत के बिरेखाप गांव में निवास करने वाले बिरहोर परिजनों एवं उनके बच्चों संग केक काटा कर अपना जन्म दिन मनाया।साथ मे पत्रकार के अभिन्न मित्र मंडली भी मौजूद रहे।पत्रकार अभिषेक ने कहा कि बिरहोरों के साथ मैं प्रत्येक वर्ष जन्म दिन मनाने से मुझे सुकून मिलता है।उन्होंने कहा कि प्रखंड के इस गांव में आदिम जनजाति के लोग निवास करते हैं और इस गांव में जन्म दिन मनाने से उन्हें भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।

इधर अभिषेक के जन्म दिन की बधाई देने वालों की तांता लगा रहा।दिन भर पत्रकार के मोबाइल पर बधाई देने के लिए कॉल भी करते रहे।बधाई देने वालो में अवधेश सिंह उर्फ गुज्जुन,राजेश दास,बबलू कुमार राम, विवेक कुमार सिंह, उदय चन्द्रवँशी,ब्रजेन्द्र मिश्रा,समीर दुबे,अनीश सिंह, विक्की सिंह, कमांडो रजक,बिपिन रजक सहित दर्जनों लोगों का नाम सामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular