Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsKanhachatti News: बिरहोर के गांव बिरेखाप जाने वाली सड़क में कराए जा...

Kanhachatti News: बिरहोर के गांव बिरेखाप जाने वाली सड़क में कराए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर वन विभाग ने लगाया रोक

  • बिरहोरों के गांव जाने के लिए बरसात में बाधक होता है नदी

Kanhachatti News: आर ई ओ विभाग से कराए जा रहे कार्यो कान्हाचट्टी प्रखंड के बक्चुम्बा पंचायत के बिरेखाप गांव में बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर वन विभाग ग्रहण लगा दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुशार पुल का निर्माण कार्य कौलेश्वरी इफ्रास्ट्रक्चर द्वारा कराया जा रहा था कार्य भी तीव्र गति गति से हो रहा था लेकिन उस तीव्रता पर वन विभाग ग्रहण लगा दिया है।

Kanhachatti News

बताते चलें कि झारखण्ड में सबसे पिछड़ा आदिम जनजाति हैं जिन्हें भले सरकार सभी तरह के विकास सम्बन्धी सुविधाएं देने की बात कर रही है लेकिन बिरेखाप के बिरहोर परिवार आज भी बर्षात में नदी पार कर गांव पहुंचते हैं।उपायुक्त के पहल पर तो बिरहोरों को गांव तक पहुंचने के लिए पूल निर्माण की स्वीकृति मिली और कार्य भी संवेदक शुरू किया लेकिन वर्तमान में वन विभाग रोक लगा दिया है।आर ई ओ विभाग के सहायक अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि कार्य को एन ओ सी के वजह से रोक लगाया है।इधर बिरेखाप के सोनू बिरहोर ने कहा कि हम सब के पूल निर्माण शुरू से कशा जगलै हेल लेकिन जंगल विभाग रोक से हमनी के दिक्कत हो गेलै।

क्या कहते हैं राजपुर रेंजर:- राजपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजित राम ने बताया की संवेदक एन ओ सी के लिए अप्लाई करेंगे तो प्रक्रिया में लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular