- जांच में कई दुकानों में मिली स्पायरी खाद्यान्न की समान
- स्पायरी सामान रखने वाले दुकानदारों को करेंगे नोटिश और जांच के बाद होगी फ़ाईन:- राजेश शर्मा
Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के कई मिठाई दुकान,खाद्य सामग्री का दुकान,पान मशाला गुमटी आदि की जांच मंगलवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार शर्मा,बी डी ओ सुनील प्रकाश,तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम के ऑफिसर रश्मि दुबे एवं शशि भूषण शास्त्री ने राजपुर बाजार एवं कान्हाचट्टी बाजार के कई दुकानों एवं पान गुमटियों का निरीक्षण कर जांच किये।जांच के क्रम में कई राशन और खाद्य दुकानों, दवा दुकान,पान गुमटी,एवं होटल अर्थात मिठाई दुकानों आदि की जांच हुई।जांच के क्रम में कई दुकानों से जांच के लिए सेम्पल अपने साथ ले गए।
कई खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकान में स्पायरी सामान भी मिला।जिनका स्पायरी सामान को जांच के लिए अपने साथ ले गए।फूड सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार शर्मा ने बताया की जिनका स्पायरी सामान मिला है उन्हें नोटिश किया जाएगा।नोटिश में साकारत्मक जवाब मिला तो ठीक है नहीं तो उन्हें फ़ाईन भरना पड़ेगा।उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि सभी दुकानदार फूड लाइसेंस बना लें।जिनका फूड लाइसेंस नहीं रहेगा उन्हें फ़ाईन किया जाएगा।वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण से आई रेशमी दुबे ने कही की जो भी पान गुमटी या अन्य दुकानदार गुटखा पान मसाला बेचते पकड़े जाते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वहीं कोई भी दुकानदार स्कूल, कालेज के एक सौ मीटर के रेडियस में पान गुटका नही। बेच सकते हैं।यदि स्कूल कॉलेज के समीप बेचते पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।हालांकि जांच के समय अपनी कमी को छुपाने के लिए कई गुमटी बंद कर फरार रहे।