- कांग्रेस नेताओं पर झारखंड आंदोलनकारी का आरोप, झारखंड सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को बताया आम जनता के लिए लाभकारी, जल्द मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर करेंगे चर्चा।
Hazaribagh News: झारखंड आंदोलनकारी और वरिष्ठ झामुमो नेता मोहम्मद सलीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस के तथाकथित कुछ लोग लोकप्रिय हेमंत सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं जहां माननीय मुख्यमंत्री अपने प्रयास से झारखंड के आम आवाम को आम जनमानस को तरह-तरह की योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं मैय्या सम्मान योजनाओं से गरीब मां, बहनों, बेटियों को सम्मान योजना का लाभ मिल रहा और ऐसी कई योजना जो सीधे तौर पे गरीब जनता को लाभान्वित करने का काम कर रहा लोगो को अबुआ आवास मिल रहा जिस से झारखंड की झंडा ने खुशी का लहर है और इस अबुआ सरकार को लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हजारीबाग में कांग्रेस के कुछ नेता सरकार को बदनाम करने के लिए तथाकथित कुछ नेताओं के प्रभाव में आकर आमरण अनशन करने का काम कर रहे हैं।
हमारे लोकप्रिय सरकार और माननीय हेमंत सोरेन के विभाग में भ्रष्टचार दिखा कर जे एम एम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हु। और इस संबंध में मेरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय केशव महतो से कल फोन पे बात हुई। जिनको मैने आपत्ति दर्ज कराया और की ये नौटंकी बंद करवाने की कृपा करे। अगर इन लोगों को कोई निजी स्वार्थ है या राजनीति स्वार्थ है तो सरकार में बात करें महागठबंधन की सरकार है इन लोगों को अधिकार की सरकार के पटल पर अपनी बातों को रखे इस तरह धरना देकर जनता में हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री का नाम बदनाम न करे आदरणीय अध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया है कि सही निर्णय लेकर बात करता हूं संजय तिवारी वर्तमान में जो अनशन कर रहे हैं वह पिछले हेमंत सरकार में 5 वर्ष तक जिला बीस सूत्री सदस्य भी रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद इन्हें किसी भी तरह का घपले और घोटाला नजर नहीं आया। आज जब बीस सूत्री का टर्म इनका पूरा हो चुका है तो यह अपने आप को नए सिरे से स्थापित करने के लिए इस तरह का ढोंग रचने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को फोन के द्वारा सूचित की गई है और पत्र के माध्यम से भी उनको यह सूचना दी जा रही है कि कांग्रेस ऐसे नेताओं पर लगाम लगाए नहीं तो हम लोग भी कांग्रेस के विभागीय मंत्री के खिलाफ अनशन करने को मजबूर होंगे। इस मामले में जल्द ही झामुमो का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा और कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर इन नेताओं की कारनामो को भी बताने का काम करेगी। किसी भी स्थिति में हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने की जो साजिश है वह नहीं होने दिया जाएगा और हर हालत में इसे नाकाम करने की कोशिश हम सभी झामुमो के लोग करेंगे।