- पांच टुल्लू पंप और दो सेक्शन पाइप बरामद
TatiJhariya News: टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खंभवा में चोरी के पांच टुल्लू पम्प सहित दो पंप चोर को टाटीझरिया थाना ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दे कि मंडपा निवासी गणेश साव पिता स्व लालजी साव ने कृषि कार्य के लिए खेत में टुल्लू पम्प लगाया था जो कि चोरी हो गई किसान गणेश साव ने टाटीझरिया थाना में 27 जनवरी 2025 सोमवार को पंप चोरी होने की लिखित आवेदन दिया जिसमें जिक्र था कि पंप चोरी होने के कारण खेती कार्य में बाधित हो रही है।उक्त आवेदन पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने छापामारी कर 18 घंटे के अंदर मामला का उद्भेदन कर दिया।
विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पांच टुल्लू पम्प में 02 होंडा इंजन मोनोसेट पंप, एक महेंद्रा कंपनी का टुल्लू पंप एक CRI का टुल्लू पम्प एक टेक्मो कंपनी का टुल्लू पंप और 02 ब्लू रंग का सेक्शन पाइप खंभवा निवासी शिव कुमार सिंह पिता केदार सिंह और राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह पिता विशुनधारी सिंह के घर से प्राप्त हुआ। मंगलवार को एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया।थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि इस कांड में जो भी और संलिप्त होगा करवाई की जाएगी थाना कांड संख्या 03/ 25 मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत हजारीबाग भेज दिया गया छापामारी दल में एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद,थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी,सा आ नि दीपक कुमार टिंकू कुमार और संजय कुमार शामिल थे।