Saturday, January 25, 2025
HomeBusinessKanhachatti News: साहूसा कंट्रक्शन राजपुर से रहे सावधान

Kanhachatti News: साहूसा कंट्रक्शन राजपुर से रहे सावधान

  • छड़ सीमेंट बेचने के नाम पर वजन मशीन(कांटा) से करते हैं चोरी
  • जो उस दुकान से छड़ की खरीद करते हैं उन्हें एक क्विंटल के जगह 92 किलो ही मिलता है
  • दुकानदार कई लोगो को कम छड़ देकर लगा चुका है चुना

Kanhachatti News: राजपुर बाजार के नीम चौक स्थित साहूसा कन्ट्रक्सन दुकान है और जिसका संचालक बिजेन्दर साव हैं। दुकान में छड़ सीमेंट का अधिकृत विक्रेता भी हैं। लेकिन उस दुकान में जो भी छड़ लेता है वह बाद में ठगी के शिकार महसूस करते हैं। बताते चलें कि राजपुर बाजार के नीम चौक स्थित साहूसा कन्ट्रक्सन में वजन करने वाला जो कांटा लगा हुआ है उसमें दुकानदार सेटिंग करवाकर दिखावा कुछ और हकीकत कुछ कराकर ग्राहकों को लूट रहा है। मामला तब प्रकाश में आया जब गुरुवार को कान्हाचट्टी के एक ग्राहक ने छः क्विंटल छड़ की खरीद किया,दुकानदार अपने दुकान से छः क्विंटल दो किलो वजन करके दिया और जब दूसरे जगह पर पुनः वजन कराया गया तो सैंतीस किलो वजन कम हो गया।तब दुकानदार के करतूत का पर्दाफाश हुआ।इतना ही नहीं एक सप्ताह पूर्व भी गड़िया गांव के एक ग्राहक भी लगभग दस क्विंटल छड़ लिया था और उसका वजन भी लगभग साठ से सत्तर किलो कम था।हो हल्ला होते देख दुकानदार ने ग्राहक से पहले उलझा और बाद में मामला को सुलझा लिया।लेकिन गुरुवार को भी उसके वजन मशीन कांटा से पुनः एक बार वजन में अंतर हो गया।

ग्राहकों ने बताया कि साहूसा कंट्रक्शन का बराबर का ऐसा ही काम है।एक ग्राहक ने बताया कि इस दुकान से खरीददारी में सावधानी बरतें नहीं तो ये ग्राहकों को लूट लेगा।ग्राहकों ने जिला प्रसाशन से कार्रवाई की मांग किया है।

बताते चलें कि कान्हाचट्टी प्रखंड में कांटा वजन करने का मशीन का नियमित जांच होना चाहिए ताकि ग्राहकों से लूट की छूट दुकानदारों को न मिले।इधर दुकानदार बिजेन्दर साव ने कहा कि भूल वश वजन में त्रुटि हुई थी,वैसे मेरे अच्छी ब्यवसाय को देखकर कई ब्यवसाइयो में जलन की भावना के कारण बदनाम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular