Sunday, January 19, 2025
HomeNewsकान्हाचट्टी: नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान का भव्य स्वागत, विजय जुलूस निकाला...

कान्हाचट्टी: नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान का भव्य स्वागत, विजय जुलूस निकाला गया

कान्हाचट्टी :- चुनाव सम्पन्न होने के बाद चतरा के नव निर्वाचित लोजपा विधायक जनार्दन पाज़वान सोमवार को कान्हाचट्टी और राजपुर बाजार पहुंचे।जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनके जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला।माननीय विधायक पासवान जी ने लोगो को भारी मतों से जिताने पर आभार जताया।वहीं कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत जम कर किया।

विधायक को फूल माला से पूरा भर दिया।बताते चलें कि माननीय विधायक जनार्दन पाज़वान चतरा विधानसभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रश्मि प्रकाश को 18401 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की।जिसके बाद विधायक पहली बार कान्हाचट्टी पहुचें जहां कार्यकर्ताओ ने उन्हें गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।बताते चलें कि लोजपा को सबसे ज्यादा मत कान्हाचट्टी प्रखंड से ही मिला अर्थात ये कहा जाए कि कान्हाचट्टी ही उनकी जीत का प्रमुख आधार बना।मौके पर दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular