Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsJharkhand News: हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली

Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली

Live Palamu News/रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन Hemant Soren को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। यह चौथी बार है जब हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है।

शपथ ग्रहण समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

अकेले ही ली सीएम पद की शपथ

गुरुवार को हेमंत सोरेन ने एक बार फिर झारखंड की बागडोर अपने हाथों में ली। इस बार शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस और राजद कोटे से मंत्रियों के शपथ ग्रहण की अटकलें थीं, लेकिन ‘इंडिया गठबंधन’ में इस पर सहमति नहीं बन पाई। इसी कारण हेमंत सोरेन ने अकेले ही शपथ ली।

अतिथियों को मिला राजकीय सम्मान

अबुआ सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को राजकीय सम्मान दिया गया। देशभर से कई नेता और विशिष्ट मेहमान रांची पहुंचे। कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता भी इस समारोह में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular