Thursday, December 12, 2024
HomeNewsबरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं का जनादेश का सम्मान करते हुए...

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं का जनादेश का सम्मान करते हुए धन्यवाद समर्पित करता हूं- सुनील कुमार

हजारीबाग: मेरे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है, लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। मैं सुनील कुमार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करते हुए अपना धन्यवाद समर्पित करता हूँ।मैं परिणाम की गहन समीक्षा कर निरंतर आगे भी बरकठा की देवतुल्य जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहूँगा ।

मेरे लिए हार कोई मायने नहीं रखता, मैंने शून्य से शुरुआत की है जिसे निर्बाध रूप से आपसे जुड़े रहकर जारी रखूंगा…!

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सहृदय आभार। आपने मुझे शून्य से शुरूवात तक पहुंचाया है। भविष्य में आपका और हमारा यह रिश्ता अटूट रहें इसके लिए हमेशा सकारात्मक पहल करूंगा और आपके हरेक सुख- दुःख में सहभागी बनकर आपके बेटा/भाई के रूप में खड़ा रहूंगा। मानवता से जुड़े कार्यों में एक संवेदनशील भारतीय युवा होने के नाते सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का भरसक प्रयास करूंगा ।

आपने जिन्हें अपना जनादेश देकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और अनंत बधाई। उनसे उम्मीद करूंगा कि आपके जनादेश का सम्मान करते हुए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विकास और तरक्की में एक नया इतिहास लिखेंगे ।

आप तमाम बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र वासियों मीडिया बंधु सहयोगियों का असीम प्रेम, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद का भविष्य में भी आकांक्षी रहूंगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular