Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: क्रांतिकारी सह भुतपूर्व मुखिया स्वर्गीय जयदेव चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि...

Hazaribagh News: क्रांतिकारी सह भुतपूर्व मुखिया स्वर्गीय जयदेव चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड के चौबे बाजारटांड़ में क्रांतिकारी नेता सह भुतपूर्व मुखिया स्व जयदेव चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोनों पुत्र मुखिया कुमार अंशु एवं युवा नेता अनूज रवि के नेतृत्व में किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राम किशोर पांडेय ने किया।स्वर्गीय जयदेव चौधरी के प्रतिमा पर जीप सदस्य सविता सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, पूर्व शिक्षक रामेश्वर साहू, उपेंद्र चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक पंसस प्रतिनिधि उमेश साव ने पुष्प माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

जिप सदस्य ने कही कि जयदेव चौधरी आज भी लोगों के दिलों में बसे है जो जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा आंदोलन करते रहते थे।। उन्हीं का देन है कि चौबे रेलवे स्टेशन में लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो रहा है । मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि उनक एक सपना था कि चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला शामिल करना। हम लोगों की जिम्मेवारी है। कि चलकुशा को कोडरमा जिला में शामिल कर सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।जयदेव चौधरी विधानसभा व लोकसभा का चुनाव लड़कर एवं संघर्ष कर लोगों के दिलो में राज किया। आज चौबे को जयदेव चौधरी के नाम से जाना जाता है।

मौके पर कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति भुदेव चौधरी, उप मुखिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर स्वर्णकार, वार्ड सदस्य बाबुजान मियां, विजय सिंह, राम प्रसाद राम, ठाकुर सोनार, संजीत चौधरी, संजय महतो, संजय चौधरी, परमानंद पांडेय, विजय चौधरी समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular