Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: ठंड से कांपते जरूरतमंदों की मदद को आगे आए...

Hazaribagh News: ठंड से कांपते जरूरतमंदों की मदद को आगे आए समाजसेवी बाबर कुरैशी, मध्यरात्रि तक चलाया कंबल वितरण अभियान

Hazaribagh News: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच समाजसेवी बाबर कुरैशी ने जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और मध्य रात्रि तक कंबल वितरण अभियान चलाया। इस मानवीय पहल के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झंडा चौक, सेठ मोहल्ला, मटवारी, इंद्रपुरी चौक, कोर्रा, खिरगांव और मंदिर परिसरों में खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीब, निराश्रित और असहाय लोगों को गर्म कंबल बांटे गए।

बाबर कुरैशी ने बताया कि उनकी टीम इस अभियान को और बड़े स्तर पर ले जाने की योजना बना रही है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सर्दी के इस मौसम में कई लोग बिना गर्म कपड़ों के रात बिताने को मजबूर होते हैं, ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए।

कंबल पाकर गरीबों और असहायों के चेहरों पर राहत की मुस्कान नजर आई। कुछ बुजुर्गों और बेघर लोगों ने कहा कि ठंड की रातों में जब कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं होता, तब बाबर कुरैशी जैसे समाजसेवी फरिश्ता बनकर मदद को आते हैं।

इस अभियान में बाबर कुरैशी के साथ शोएब इमाम, सहाब इमाम, सोएबा इमाम और नौशाबा इमाम भी मौजूद रहे। उन्होंने भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए और आगे भी इस तरह के समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही।

स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से समाज में संवेदनशीलता बढ़ती है। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस कार्य की प्रशंसा की और युवाओं से अपील की कि वे भी इस तरह की सेवा कार्यों में योगदान दें।

बाबर कुरैशी ने प्रशासन और सरकार से भी अपील की कि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अधिक से अधिक राहत शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से ठिठुरने को मजबूर न हो।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular