Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News : दिशा की बैठक में बरही को नगर परिषद बनाने,...

Hazaribagh News : दिशा की बैठक में बरही को नगर परिषद बनाने, पेयजलापूर्ति योजना, बिजली और अन्य मुद्दों पर बरही विधायक ने की चर्चा

  • चुनाव जीतने के बाद बरही विधायक मनोज यादव ने क्षेत्र के विकास को लेकर दिया जोर

Hazaribagh News : हजारीबाग जिला उपायुक्त सभागार में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही पेयजलापूर्ति योजना के अधूरे कार्यों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यह योजना ठप क्यों पड़ी है। इस पर पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल गुप्ता ने फंड की कमी को इसका कारण बताया। स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फंड नहीं उपलब्ध कराने के कारण केंद्र और राज्य सरकार का एक संयुक्त खाता खोला गया है। विधायक श्री यादव ने यह भी पूछा कि क्या आगामी गर्मी में बरही के लोगों को पेयजल मिलेगा। इस पर इंजीनियर ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि निकट भविष्य में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक ने इस कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।

डीप बोरिंग और बिजली समस्याएं :

विधायक मनोज यादव ने बरही विधानसभा के ड्राई जोन घोषित क्षेत्रों में डीप बोरिंग कराने की मांग की। वहीं, चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या पर चर्चा हुई। वर्तमान में बिजली आपूर्ति कोडरमा जिले से की जा रही है, जिससे क्षेत्र में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भगहर पंचायत को हजारीबाग जिले से बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।

शिक्षा और अतिक्रमण का मुद्दा :

चौपारण प्रखंड के सेल्हारा मध्य विद्यालय में डीएमएफटी फंड से चाहरदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन स्कूल परिसर में अतिक्रमण की समस्या के कारण काम रुक गया है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।

पेयजल के लिए चापाकल लगाने के निर्देश :

जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने रानीचुंवा पंचायत के धोबघट गांव की समस्या उठाई, जहां लोग नदी और चुंवा का पानी पीने को मजबूर हैं। विधायक ने पीएचईडी विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द चापाकल लगाया जाए, विभाग ने इस पर सहमति जताई।

बरही को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव :

बैठक में बरही को नगर परिषद बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। अनुमंडल पदाधिकारी को इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने की सहमति दी गई।

डीलर के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल :

विधायक मनोज कुमार यादव ने चौपारण प्रखंड के एक डीलर का मुद्दा उठाया, जो पोश मशीन लेकर मुंबई चला गया था। उन्होंने पूछा कि उस डीलर पर एफआईआर हुई या नहीं। हजारीबाग के डीएसओ ने जानकारी दी कि डीलर को निलंबित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

लोटिया जलाशय का रख-रखाव :

पदमा प्रखंड के लोटिया जलाशय के रखरखाव और मरम्मत का मामला भी बैठक में उठा। इस पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए।

दिशा की इस बैठक में बरही विधानसभा की कई समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए गए। जलापूर्ति, बिजली, शिक्षा और नगर विकास जैसे मुद्दों पर उठाए गए सवालों से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। मौक़े पर हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, उपायुक्त नैंसी सहाय, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, हज़ारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, जीप अध्यक्ष उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव समेत जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular