सदर SDO को दायित्व से पद मुक्त किया जाए, ताकि फ्री एंड फेयर ट्राइल बिना किसी दबाव के किया जा सके : सांसद
Hazaribagh News : हजारीबाग में बीते दिनों सदर एसडीओ SDO अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की जलने से हुई मृत्यु की चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से आग्रह है कि सदर एसडीओ को अपने दायित्व से पद मुक्त किया जाए ताकि फ्री एंड फेयर ट्राइल बिना किसी दबाव के किया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
उन्होंने यह भी कहा की इस संबंध में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी व जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा हुई है और दोषियों पर कार्यवाही करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह उनसे किया है। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि इस घटना से समस्त हजारीबाग शर्मसार है और न्याय जरूर होगा ।