Hazaribagh News: सिख समुदाय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने दसवें गुरु, साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व को श्रद्धा और भक्ति के साथ मना रहा है। इस पवित्र अवसर पर सभी गुरुद्वारा को भव्य रूप से दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की साज-सज्जा और गुरबाणी के अमृतमय स्वर वातावरण को और अधिक दिव्य बना रहे हैं।
मुख दीवान तिथि 06 जनवरी सोमवार को प्रातः 9:30 से दोपहर 1:45 तक रेहान सवाई दीवान 06 जनवरी रात्रि 9:30 से 07 जनवरी 2025 प्रातः 2:00 तक कीर्तन सेवा हेतु आनंदपुर साहिब के पवित्र गुरुद्वारा श्री केशगढ़ साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई हरजोत सिंह जी द्वारा गुरुबाणी के कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा। सभी दीवान के पश्चात, गुरु का पवित्र लंगर परोसा जाएगा। यह सेवा सभी को एकता और समानता का संदेश देती है, जो गुरु गोबिंद सिंह जी के मूल सिद्धांतों का प्रतीक है।
इस शुभ अवसर पर आप सभी श्रद्धालु सपरिवार आमंत्रित हैं। आइए, मिलकर गुरु साहिब की शिक्षाओं का स्मरण करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।भक्ति और श्रद्धा के साथ, सिख संगत की ओर से गुरु गोबिंद सिंह जी के चरणों में सादर नमन।