Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: अलगडीहा पंचायत भवन में लगा रोजगार मेला

Hazaribagh News: अलगडीहा पंचायत भवन में लगा रोजगार मेला

Hazaribagh News:चलकुशा प्रखंड के अलगडीह पंचायत भवन में बेरोजगार युवाओं के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ अमृता सिंह जीप सदस्य सविता देवी मुखिया अंजना देवी,आलोक सिंह, जे.एस.एल.पी.एस. से डी.एम , बी.पी.एम मुरलीधर महतो एंव विभिन्न कम्पनियों के पी.आइ.ए. शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रचलित कर किया गया।जिसके तहत 18 दे 35 वर्ष के युवा एवं युवतियों को मोवलाइज कर उनका रजिस्ट्रे‌शन किया गया ‘इसके अब उनको मुफ्त में प्रशिक्षण कर उन्हें जॉब दिया जायगा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुरलीधर महतो, सामुदायिक समन्वयक विकेश कुमार, अजय वर्मा,पवित्र कुमार, आइ पी आर पी, बिरसी देवी तथा सीएलएफ के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि किसी का भी कोई डॉक्यूमेंट में दिक्कत है तो हमारे पास संपर्क करें हम उसे जल्द निदान कर पाएंगे ताकि यहां के युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण लेकर अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें। वहीं जिला परिषद सविता देवी बताया की बहुत अच्छा अवसर है युवा एवं युवतियों को रोजगार पाने का मुफ्त में प्रशिक्षण पाकर वह अधिक से अधिक लोग आगे बढ़ कर अपने करियर को आगे बढ़ा पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular