Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : विहिप पड़रिया ग्राम समिति के अध्यक्ष बने खगेन्द्र वा...

Barhi News : विहिप पड़रिया ग्राम समिति के अध्यक्ष बने खगेन्द्र वा नारायण प्रसाद बजरंग दल के बने संयोजक

  • सनातनी एकता से ही सनातन धर्म एवं संस्कृति सुरक्षित : इन्द्रदेव

Barhi News : विश्व हिंदू परिषद बरही की पड़रिया ग्राम समिति के गठन को लेकर एक बैठक पड़रिया दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खगेन्द्र प्रसाद मेहता एवं संचालन विहिप जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार ने किया । इस बैठक में सर्वसम्मति से खगेन्द्र प्रसाद मेहता अध्यक्ष, दीनानाथ प्रसाद उपाध्यक्ष, मंत्री विनोद प्रसाद, टूकलाल पासवान सह मंत्री, नारायण प्रसाद बजरंग दल संयोजक, संतोष राणा सह संयोजक, रामकिशुन प्रसाद सत्संग प्रमुख, मीना देवी मातृशक्ति प्रमुख का दायित्व दिया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला गोरक्षा प्रमुख इन्द्रदेव गुप्ता ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति ,धर्म व समाज का संरक्षण व संवर्धन करना है । इसके लिए समस्त सनातन समाज को सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर समरस समाज बनाकर विश्व हिन्दू परिषद को अपना परिवार मानकर इसके लक्ष्यों को साकार करना है तभी हमारी भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन परंपरा को बचाया जा सकेगा।इस अवसर पर सीताराम प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, मिसरलाल राणा, पूना महतो, निर्पत महतो,सुनील कुमार, उमर महतो, वीरेंद्र कुमार, रामकुमार प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, नारायण रवानी, रोहित राणा, राहुल कुमार, अशोक पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular