Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessHazaribagh News: पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में आइसक्रीम फैक्ट्री का निर्माण...

Hazaribagh News: पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में आइसक्रीम फैक्ट्री का निर्माण हो बंद, पूरे मामले की हो जांच : सुरजीत नागवाला

Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस लाइन के भीतर आवासीय परिसर के नजदीक आइसक्रीम फैक्ट्री का निर्माण खाता संख्या20, प्लॉट 837, रखवा 6 डिसमिल,थाना संख्या 136, मोहल्ला नूरा, में बिना नियम कानून के किया जा रहा है जिसकी सूचना पूर्व में भी पत्रांक संख्या 117/24, 9/9 2024 को उपायुक्त हजारीबाग को दी गई थी लेकिन उसके बावजूद आज भी आइसक्रीम फैक्ट्री बनाने का काम जारी है। बताते चले की उक्त जमीन का रकबा 6 डिसमिल है जबकि उसमें 8 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से भवन निर्माण किया गया है जिसमें दो डिसमिल जमीन बिल्कुल ही अवैध है, साथ ही साथ किसी भी आवासीय परिसर में किसी भी तरह के आइसक्रीम फैक्ट्री जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान का खुलना न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।

इस मामले में पूर्व में भी सभी तरह की जांच के लिए आगरा किया गया था लेकिन उसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से आइसक्रीम फैक्ट्री बनाने का कार्य निरंतर जारी है, जिसके कारण वहां के निवासियों में बहुत रोष है, इस मामले को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने पूर्व में उपायुक्त से पत्र लिखकर पूरे मामले को लेकर जांच करने को आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular