Saturday, July 26, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: चलकुशा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को किया सम्मानित

Hazaribagh News: चलकुशा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को किया सम्मानित

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाराडीह के तालाब के निकट भारतीय जनता पार्टी के नव चयनित विधायक अमित कुमार यादव का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संचालन दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम प्रभारी बरही अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह के साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में उपस्थित हुए।इस दौरान लोगों ने विधायक को माला पहनाकर एवं बुकें देकर स्वागत किया।

मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहां की बरकट्ठा विधानसभा की जनता ने जो हमारे प्रति पुनः विश्वास जताया है इसके लिए मैं क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं यह जनता की जीत है मैं पूरे विधानसभा जनता के बीच कमद से कदम मिलाकर हरेक क्षेत्र में विकास करने का काम करूंगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुबोध चौधरी मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव, विक्रमादित्य सिंह, रंजीत रजक, सीताराम पंडित, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक वर्णवाल ,राजेंद्र साव, लखन साव, अशोक यादव, गौरी शंकर ठाकुर, भुवनेश्वर स्वर्णकार, विजय चौधरी, धीरज सोनी, गोविंद चौधरी, सुनील पासवान, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव, मोहसिन कमल, शिवकुमार सिंह, एवं काफी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular