- सीपीआई और खतियानी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 7 जनवरी 2025 से किया जाएगा आंदोलन
Hazaribagh News: झारखंड में फिर से एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है जिसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनाए गए हैं हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आम जनता खासकर मूलवासी और आदिवासियों को काफी उम्मीद है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी उक्त बातें शनिवार को सीपीआई कार्यालय में सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से मुखातिब होकर कही। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का गठन हुए पूरे 24 वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक ना तो विस्थापन नीति बनी और ना ही नियोजन नीति सरकार अभी तक बना पाई है। रोजगार को लेकर आक्रोश भरे अंदाज में कहा कि अभी तक युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई है हेमंत सोरेन सरकार।
आदिवासी मूल वासियों को उनका अधिकार दिलाने का वादा भी फेल हो चुका है। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर अभी तक मुख्यमंत्री कोई कठोर कार्रवाई नहीं उठा पाए हैं। अबुवा आवास जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में बगैर रिश्वत गरीबों का काम नहीं होता है। सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों की जमीनें लूटी जा रही है। कहा कि हजारीबाग चतरा सहित राज्य के अन्य जिलों में जमीनों की लूट मची हुई है उन्होंने कहा कि विस्थापन, नियोजन नीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सीपीआई और खतियानी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 7 जनवरी 2025 से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आगामी 7 जनवरी 2025 को सदर प्रखंड में एक महा रैली के साथ करेंगे।
इस प्रेस वार्ता में अधिवक्ता गुलाम जिलानी, सीपीआई के जिला सह सचिव निजाम अंसारी, सीपीआई झारखंड राज्य महिला समाज की जिला सचिव सुनीता कच्छप, बिंदु देवी, महेंद्र राम, अशोक मेहता, नरेश कुशवाहा, खतियानी परिवार के महासचिव मोहम्मद हकीम शामिल थे।