Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने...

Hazaribagh News: “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Hazaribagh News: ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय (राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय), हजारीबाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 350 छात्राएँ उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल विवाह, सखी वन स्टाप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, चाईल्ड लाईन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना पर नई दिल्ली में प्रस्तारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं के बीच किया गया। छात्राओं को महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड लाईन, सखी वन स्टाप सेंटर, बाल विवाह निषेध से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलायी गई। इस अवसर पर अनुभा श्वेता होरो, प्यारी रविदास, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular