Tuesday, July 22, 2025
HomeBusinessBarkagaon में तीन बालू डंपिंग यार्ड का सीओ ने किया निरीक्षण...

Barkagaon में तीन बालू डंपिंग यार्ड का सीओ ने किया निरीक्षण संदिग्ध पाया

Barkagaon News: हजारीबाग जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देशानुसार बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत संचालित तीन बालू डंपिंग यार्ड का निरीक्षण अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान तीनों यार्ड संदिग्ध पाया गया। मामले को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तलसवार पंचायत के अशोक महतो, कोयलंग में संचालित पूनम इंटरप्राइजेज उर्फ जितेंद्र महतो ,बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी का संचालित डंपिंग बालू यार्ड संदिग्ध पाया गया है।

इन तीनों बालू डंपिंग यार्ड में जमा बालू की मापी कर ली गई है। ये तीनों संचालक जब तक अपने बालू यार्ड से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कर देते, तब तक इन डंपिंग यार्ड से बालू से किसी प्रकार कार्य संचालन नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि ये तीनों यार्ड को नोटिस किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति बालू का अवैध डंपिंग न करें, ऐसा करते पकड़े जाने पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालू डंपिंग यार्ड का संचालन माइनिंग विभाग से चालान लेकर ही करें। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ,हल्का कर्मचारी नंदकिशोर राम, आशीष कुमार सोनी, प्रहलाद मांझी, अमीन नागेंद्र महतो, दुलारचंद महतो उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular