Chatra News: चतरा पुलिस कफ्तान विकाश पांडेय के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बेंगोकला पंचायत के विभिन्न स्थानों में लगी अफीम खेती को अभियान चलाकर नष्ट किया गया। राजपुर थाना प्रभारी सन्दीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कर कई एकड़ में ट्रेक्टर की मदद से पुलिस ने पोस्ता खेती नष्ट किया।
चतरा पुलिस सेटेलाइट इमेज के माध्यम से अफीम की खेतों तक पहुंच रहे हैं।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से उपलब्ध कराए गए मैप्स ड्रग्स एप एक कारगर हथियार बना है।सेटेलाइट इमेज अफीम के फूलों को चिह्नित करता है और अक्षांश व देशांतर के साथ पुलिस को अफीम की खेती का लोकेशन बताता है। इसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और वहां फल-फूल रहे अफीम की खेती को नष्ट कर रही है।थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि इस बार पुलिस किसी भी हालत में अफीम की खेती नही होने देगी।खेती करने वाले सावधान हो जाय नही तो होगा सीधा कार्रवाई,खेती करने वाले और इसमे शामिल तस्कर को जेल जाना होगा।खेती करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर थाना प्रभारी के साथ वन विभाग की भी टीम शामिल थी।