Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsChatra News : पत्रकार की हत्या पर प्रतापपुर में शोकसभा व कैडल...

Chatra News : पत्रकार की हत्या पर प्रतापपुर में शोकसभा व कैडल मार्च का आयोजन

  • सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

Chatra News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को प्रतापपुर पत्रकार संघ की ओर से शोकसभा व कैडल मार्च निकाला गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप, धर्मेन्द्र पाठक, संतोष कुमार, मो रिजवान, संरक्षक कमलापति पान्डेय, अरविन्द सिंह व गणमान्य जनप्रतिनिधी, प्रशासन के लोग शामिल हए।

इस दौरान यह कैडल मार्च मुख्यालय महावीर मंदिर से शुरू किया गया तथा मुख्य चौक पर शहिद पत्रकार को फोटो पर पुष्ष अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दिया गया। वहीं उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रखा गया है उपस्थित लोगो ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की इन दिनो सच को दिखाने पर पत्रकारो को धौस-धमकी और हत्या किया जाता है छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार को सच्च खबर दिखाने पर असमाजिक लोगो के द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया है ऐसे निर्मम हत्या करने वाले दोषियो को फांसी के सजा दे।ताकी कोई व्यक्त पत्रकार को अंगूली नही दिखाए।सरकार इस घटना को संज्ञान में लेकर पत्रकार हित में कानूनी बनाए तथा उनके एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये तथा उनके जीवन बीमा भी करे ताकी पत्रकार अपनी आवाज को बुलंद होकर कार्य करे।

मौके पर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप, धर्मेन्द्र पाठक, कपिल पासवान, मिस्टर आलम,संतोष राणा, भोला प्रसाद, विहारी कुमार, अमरेश सिंह, रामजी पासवान समेत अन्य ने कहा की यह लोकतंत्र की हत्या है सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाए। इस मौके पर विधायक पुत्र विवेक कुमार, सुर्यदेव यादव, हजारी प्रसाद, सन्मुख यादव, विरेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार राबो, सुरेन्द्र भारती, अशलम अंसारी,संजय राम, मुकेश सिंह, जगदीश यादव, जितेन्द्र सार्थक, विनोद गुप्ता, शहंशाह खान, आकाश कुमार, मिथलेश कुमार सोनु, नागेन्द्र यादव, लखन यादव, सुबोध दांगी, शुभम कुमार, विपिन कुमार, मुर्शीद खान, पवन कुमार, रामजी प्रसाद, महेश पासवान, मो रिजवान, नित्यानंद प्रसाद, एएसआई श्री राम, पत्रकार नंदकिशोर यादव, अजीत पांडेय, सतेन्द्र प्रसाद, सतीश पांडेय, संतोष पाठक, चंदन चौधरी, विकास कुमार, अनुज कुमार चंद्रवंशी एवं अजय राज समेत दर्जनों अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular