Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

Bishnugarh News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

Bishnugarh News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती पर गुरूवार को विष्णुगढ़ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम किए गए। गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रभात कुमार तथा संचालन राजेश रंजन ने किया। प्राचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि नेताजी के विचारों से सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा कहेे गए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे ने देशवासियों ने नई उर्जा एवं उमंग का संचार किया। परिणामस्वरूप भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली। आज उसी तरह बच्चों को भी देशभक्ति से ओतप्रोत होना चाहिए। राष्ट्र का सम्मान सर्वोपरी होना चाहिए।

एसआई रतन कुमार मंडल समेत अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के उपरांत परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी नेताजी की जयंती पर मार्च निकाला। जिसमें नेताजी समेत कई महापुरूषों की छवि धारण किए बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। मौके पर मुखिया रामचंद्र यादव, एसआई रतन कुमार मंडल, समाजसेवी गुरु प्रसाद साव, वीरेंद्र महतो, युगल महतो, चेतलाल महतो, शशि लाहकार, शिक्षक रणजीत मिश्रा, मीरा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, कामेश्वर कुमार, सीमा कुमारी, रंजीत रंजन, रीतलाल कुमार, नंदनी कुमारी, रीना कुमारी, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, वासुदेव महतो, राजकुमार, मालती देवी, संगीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular