Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश साव के पिता का घनश्याम साव बीते दिन 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ज्ञात हो कि वे पिछले कई सप्ताह से बीमार चल रहे थे। वहीं गुरुवार को उनके अंतिम शव यात्रा में जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और कहा कि घनश्याम साव एक सामाजिक व्यक्ति थे जो समाज के हर एक छोटे – बड़े कार्यों में बढ़ – चढ़कर भाग लेते थे। उनके निधन से पंचायत को अपूरणीय क्षति हुई है।
बता दें कि उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया राजेंद्र कुशवाहा, उपमुखिया दामोदर प्रसाद वर्मा, नरेश कुमार, टेक्लाल प्रसाद, तिलक यादव, रवि साव, राजन महतो, शिवनंदन यादव, नंदलाल प्रसाद, कृष्णा कुमार, केशो यादव एवं रामदेव यादव समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।