Barhi News : पदमा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख वीणा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निधि राजवार, अंचलाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, जिप सदस्या बसंत नारायण मेहता, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद मेहता एवं प्रखंड विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव शामिल हुए। जहां सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड के आम जनों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, जो सराहनीय है। स्वास्थ्य मेला के माध्यम से आम जनमानस में जागरूकता लाया जाएगा ताकि वे स्वस्थ्य रह सकें। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।