Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के कई सरकारी एवं निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई। विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जैबुन निशा, बीआरसी में बीडीओ अखिलेश कुमार, सीएचसी में डॉ अरूण कुमार सिंह, प्लस टू उवि में प्रधानाचार्य फनीश्वर नाथ महतो, थाना में इंस्पेक्टर सपन महथा, डिग्री कॉलेज में सचिव ललिता देवी, इंटर कॉलेज में प्राचार्य खगपति महतो, गुरूग्राम पब्लिक स्कूल में मुखिया लक्ष्मी कुमारी, बिरहोर टंडा में सीओ नित्यानंद दास, एम्बिशन पब्लिक स्कूल में निदेशक विवेक कुमार, जीआईआईएस में निदेशक प्रदीप महतो, डीएमएम बीएड कॉलेज में गीता पटेल, आदर्श डीनोबली पब्लिक स्कूल में निदेशक अशोक कुमार ने तिरंगे को सलामी दी।
इसके अलावा आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खरना उत्क्रमित उच्च विद्यालय समेत अन्य कई शिक्षण संस्थानों में भी झंडोतोलन किया गया। राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोतोलन हुआ। इसके उपरांत कई जगहों पर प्रभात फेरी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।