Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: गैंडा में दो पक्षों के बीच झगड़े में सास-बहू घायल

Bishnugarh News: गैंडा में दो पक्षों के बीच झगड़े में सास-बहू घायल

Bishnugarh News: प्रखंड के गैड़ा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे लेकर गैड़ा निवासी प्रिया देवी पति अमृत ठाकुर ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में प्रिया देवी ने कहा है कि मंगलवार को वह घर के आंगन में चूल्हे पर पानी गरम कर रही थी। इसी बीच शांति देवी पति चेतलाल ठाकुर, गीता देवी पति दशरथ ठाकुर, पूजा देवी पति अजय ठाकुर, शिवानी देवी पति अजय ठाकुर, दीपक ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर, नंदलाल ठाकुर पिता चेतलाल ठाकुर लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और आंगन के बंटवारे को लेकर हुए फैसले का विरोध करते हुए मारपीट करने लगे।

लाठी-डंडे व लात-घूंसे से मारते हुए पटक दिया। जिससे बाएं कंधे की हड्डी टूट गई और शरीर में अंदरूनी चोटें आई है। मारपीट होता देख सास लिलिया देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने कमरे में घुसकर मुझे तथा सास को भी बेरहमी से मारपीट किया। इस दौरान उन लोगों ने मेरे सात सौ रूपये भी छिन लिए। पीड़िता का कहना है कि आंगन में जिस जगह पर वह पानी गरम कर रही थी, बंटवारे में वह हिस्सा मेरे तरफ आया है। इसके बावजूद द्वितीय पक्ष के लोग विरोध कर रहे हैं। घायलावस्था में पीड़िता को इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular