Bishnugarh News: गढ़वा में आयोजित डाडी बलसारा कराटे आशियारा काइकन फाउंडेशन वर्ल्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण लेकर लौटे कराटेकारों को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में एम्बिशन पब्लिक स्कूल के कई विद्यार्थी शामिल थे। उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र उपाध्याय समेत विशिष्ट अतिथियों में एसआई आशीष कुमार सिंह, कस्तूरबा वार्डन ज्योति वर्मा, समाजसेवी गुरु प्रसाद साव, पूरन साहू, निदेशक विवेक कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, राज्य कराटे प्रमुख लखन प्रसाद दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
समारोह में कराटेकार करण कुमार, आयुष कुमार, अमित कुमार, हर्ष कुमार राणा, राहुल कुमार, किशन कुमार, अनन्या कुमारी, रवि कुमार और सत्यम कुमार को अतिथियों ने मेडल तथा प्र्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का बेहतर साधन है। इसके माध्यम से अपने साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा की जा सकती है। इसके अलावा यह शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है। मंच संचालन शिक्षक सुशांत कुमार पाठक शक्ति ने किया।
मौके पर सुष्मिता प्रिया, दीपक कुमार वर्मा, रूपाली देवी, राजेश रजक, प्रिया दुबे, रोहित वर्मा, रीता देवी उषा देवी, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, सुशील कुमार पाठक, अमित तरुण, रिया सोनी, मनोज रजक, राजेंद्र राम, कांति देवी, तेजो बिरहोर कई लोग मौजूद थे।