Bishnugarh News: बरनवाल महिला समिति द्वारा झारखंड विवाह सभागार में महाराजा अहिबरन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। जिसमें भाषण, नाटक, नृत्य, वादन, गायन, भजन समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इसमें सास-बहू प्रतियोगिता, देवरानी-जेठानी प्रतियोगिता तथा पहेली प्रतियोगिता की खूब सराहना हुई।
महिला समिति अध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि बरनवाल समाज के अधिष्ठाता महाराजा अहिबरन जी के जन्मोत्सव को अहिबरन जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों के लिए न्योछावर कर दिया था। आज उनके विचार एवं आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। कार्यक्रम के उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषक देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अध्यक्ष बबीता देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला बरनवाल तथा अनीता बरनवाल, कोषाध्यक्ष प्रिया बरनवाल, सहकोषाध्यक्ष सीमा बरनवाल, सचिव दीपा बरनवाल, सहसचिव ममता रानी, मीडिया प्रभारी शालिनी बरनवाल समेत समाज की कई महिलायें मौजूद थी।