TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड के बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में रविवार को झारखंड प्रजापति ( कुम्हार ) महासंघ टाटीझरिया प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मंच की अध्यक्षता सेवा प्रजापति एवं संचालन प्रखंड सचिव बबलु प्रजापति व छोटन प्रजापति ने किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति महासंघ के प्रदेश नेता ईश्वर चंद्र प्रजापति विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मांडु विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, एवं जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रजापति उपस्थित हुए.
इस दौरान प्रजापति समाज के उत्थान के बारे में चर्चा कर समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश नेता ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि विकास का मूल मंत्र शिक्षित समाज का निर्माण है. उन्होंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने और शैक्षणिक व सामाजिक रूप से जागरूक बनने की अपील की. वही बरकट्ठा विधायक अमित यादव अपने संबोधन में समाज के विकास में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही नशामुक्त समाज बनाने और शिक्षा में गुणात्मक एवं मात्रात्मक प्रगति की दिशा में काम करने का आह्वान किया. इसके अलावे वक्ताओं ने सम्मेलन के माध्यम से प्रजापति समाज को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने, उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, रोजी रोजगार का सृजन करना, प्रशिक्षण और माटीकला बोर्ड के उद्देश्यों का लाभ दिलाना, 27 प्रतिशत आरक्षण, जातिगत पेशा से जुड़े कामगारों के लिए आर्थिक पैकेज देने आदि सरकार से मांग की आवाज बुलंद की. इस समारोह में डुमर, धरमपुर, बांडीह, भराजो, डहरभंगा, अमनारी सहित अन्य जगहों से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. समाज के द्वारा बांडीह की वार्ड सदस्य हेवंती देवी एवं उर्मिला देवी को मंच पर सम्मानित किया गया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर प्रजापति, उपाध्यक्ष मीना देवी, चोलो प्रजापति, सचिव बबलु प्रजापति, उपसचिव दिनेश प्रजापति, रीतलाल प्रजापति, पप्पु प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, छोटी प्रजापति, दशरथ प्रजापति, शिवदयाल प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, विशुन प्रजापति, इंद्रदेव प्रजापति, मंगर प्रजापति, नागेश्वर, मिथुन, महेश प्रजापति, रेणु, सुशीला, गीता देवी, दौलत प्रजापति, रंजित, भत्तु प्रजापति सहित कई मौजुद रहे।