- नवादा के ताहा डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान सह व्यंजन प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
Bishnugarh News: नवादा स्थित ताहा डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य कैशर इमाम ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। जिसे देख लोग उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।
बच्चों ने चंद्रयान रॉकेट लॉन्चिंग, दिन-रात का सोलर सिस्टम, पर्यावरणीय सतह, रूम हीटर, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज, एयर प्रेशर सिस्टम, ग्रीन हाउस, वाटर साइकिल, एसिड रेन कंट्रोल, किडनी कार्यप्रणाली समेत कई तरह के प्रदर्शों को प्रस्तुत किया। वहीं, व्यंजन महोत्सव में भी बच्चों ने अपने हाथों के बने कई तरह के भारतीय पाक कला को अतिथियों के समक्ष परोसा। अतिथि नन्हे हाथों से बने पाक-व्यंजनों की तारीफ करते थक नहीं रहे थे। पूरे कार्यक्रम की खूब सराहना हुई। कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से प्रतिभा उभरकर सामने आती है।
यह आयोजन विज्ञान एवं कला का अद्भुत संगम है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक दिलवर अली, असजद रजा, इरफान अंसारी, जावेद अंसारी, सलमा परवीन, अंजुम परवीन, सईदा गौस, फिरदौस परवीन, ज्योति कुमारी, चांदनी परवीन, नसरीन परवीन, फरहाना परवीन समेत कई अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।