Wednesday, April 23, 2025
HomeBusinessBishnugarh News: बैंककर्मी पर बेवजह खाते से पैसे उड़ाने का आरोप

Bishnugarh News: बैंककर्मी पर बेवजह खाते से पैसे उड़ाने का आरोप

Bishnugarh News: बीओआई के जिला चीफ मैनेजर पर विष्णुगढ़ निवासी अजय प्रसाद साव पिता स्व. गिरजा साव ने उनके बैंक खाते से बेवजह 70 हजार रूपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने विष्णुगढ़ थाना में बैंककर्मी के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीओआई के किसी भी ब्रांच में मेरा कोई लोन नहीं है और न किसी का गारंटर हूं।

इसके बावजूद बैंककर्मियों द्वारा फोन कर मुझे तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा खाते से भी नकदी जमा की निकासी भी कर ली गई है। कहा है कि बीओआई के जिला चीफ मैनेजर विमल झा ने विष्णुगढ़ ब्रांच मैनेजर प्रवीण कुमार की मिलीभगत से दो किस्तों में उनके खाते से 70 हजार रूपये उड़ा लिए। इससे संबंधित जानकारी के लिए बैंक पहुंचा तो मैनेजर ने उपर पैसा कटने की बात कही। इसके अलावा जिला चीफ मैनेजर ने फोन पर खाता के एनपीए होने की बात कहते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular